माँ मैं खड़ा द्वारे पे: Maa Main Khada Dwar Tere Lyrics Lakhbir Singh Lakkha

Maa Mai Khada Dware Pe Lyrics: Maa Main Khada Dwar Tere is a popular hindi Durga maa bhajan sung by the singer Lakhbir Singh Lakkha. Maa Main Khada Dwar Tere is written by the lyricist traditional and the music is composed by Surinder Kohli. माँ मैं खड़ा द्वारे पे  Durga Maa devotional song is released by Super Cassettes Industries Private Limited Youtube channel.

माँ मैं खड़ा द्वारे पे भजन के बोल

🎵 BhajanMaa Main Khada Dwar Tere
🎙️ SingerLakhbir Singh Lakkha
✒️ LyricsTraditional
🎼 MusicSurinder Kohli
🔖 Copyright LabelSuper Cassettes Industries Private Limited

Maa Main Khada Dwar Tere Lyrics Hindi

तेरे दरबार का पाने नज़ारा,
मैं भी आया हू,
ज़रा देदो माँ चरणों मे सहारा,
मैं भी आया हूँ,
सुना है दर पे तेरे इस जहाँ की,
हर खुशी मिलती,
जगा दो सोई किस्मत का सितारा,
मैं भी आया हूँ

तू जो दया ज़रा सी करदे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करू मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करू मैं विनती तेरी ॥

तेरी किरपा हो जाये,
बिगड़े काम बने सब मैया,
मैं रब को ना मानु,
मेरे लिए तू ही रब मैया,
तेरी ज्योत जगे दिन,
दुनिया माने शक्ति तेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करू मैं विनती तेरी ॥

कहते है तेरे दिल में,
नदिया ममता की है बहती,
करे प्यार दुलार बड़ा,
तू भक्तो के अंग संग रहती,
तेरी दया का अंत नहीं,
करदे दूर मुसीबत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करू मैं विनती तेरी ॥

मूरख अज्ञानी हूँ,
मुझको ज्ञान नहीं है कोई,
तेरी महिमा क्या जानूं,
पूजा ध्यान नहीं है कोई,
गर खोल से अंखिया तू,
फिर तो खुल जाए किस्मत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करू मैं विनती तेरी ॥

जग जननी ऐ माता,
ज्योतो वाली शेरो वाली,
तू चाहे तो भर दे पल में,
भक्त की खाली झोली,
कहे फिर तू भवरों में,
नैया फसी है नैया मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करू मैं विनती तेरी ॥

तू जो दया ज़रा सी करदे,
सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर,
कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करू मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,
करू मैं विनती तेरी ॥

Maa Main Khada Dwar Tere Official Video Song

You can watch this Popular Durga maa Bhajan on: https://www.youtube.com/watch?v=sR8Lu1IzJvQ

Maa Main Khada Dwar Tere Bhajan FAQs

Duration of Maa Main Khada Dwar Tere Jagrata Bhakti Song?

6 minutes 52 seconds

Musician name in Maa Main Khada Dwar Tere Goddess Durga Bhajan?

Surinder Kohli

Maa Main Khada Dwar Tere Durga Maa Devotional Song is available on?

Youtube

Next Post Previous Post